मध्य प्रदेश के रीवा जिले में नूडल्स (Noodles) खाने से एक बच्ची (Chield) की मौत हो गई है। जिस नूडल्स को खाने से बच्ची की मौत हुई है वह नूड़ल्स घर (Resident) में ही बनाया (Make) गया है। इसी नूड़ल्स को बच्ची की मां भी खाने वाली थी। इससे पहले ही बच्ची की हालत बिगड़ने लगी थी। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल (Hospital) में भी भर्ती कराया गया था।
मिल रही जानाकरी के अनुसार जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के जरमई गांव में एक मां और बेटी ने देर साम 8 बजे नूडल्स खाने का मन बनाया था। जिसे घर में ही तैयार किया गया था। बच्ची की तबीयत खराब होने के बाद उसे तुरंत उपचार के लिए सेमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे रीवा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस भी जांच में जुट गई है।
ऐसा क्या था
घटना को लेकर मृतक बच्ची के परिजनों ने बताया कि उनकी बच्ची का नाम रिया साहू था। वह कक्षा नौवीं में पढ़ाई करती थी। देर सायं को जब रिया साहू ट्यूशन पढ़कर अपने घर पहुंची। तब उसने अपनी मां से नूड़ल्स खाने की इच्छा जाहिर की। जिसे बच्ची की मां ने बनाया। बच्ची ने जैसे ही नूड़ल्स खाया वैसे ही उसकी हालत बिगड़ने लगी।
परिजनों का कहना यह भी है कि नूडल्स खाने के बाद से ही बच्ची की हालत बिगड़ी इसके बाद वह बच्ची को लेकर उपचार के लिए निकले थे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर ऐसा क्या था जिसके कारण बच्ची की मौत हो गई। फिलहाल बच्ची के शव परीक्षण कराया जा रहा है।

0 टिप्पणियाँ