all india khabr

all india khabr

‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई : जम्मू-कश्मीर पुलिस

 
अनंतनाग (जम्मू कश्मीर), 27 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि ‘‘ भारत जोड़ो यात्रा’’ की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई और आयोजकों ने बनिहाल से काफी संख्या में लोगों के पदयात्रा में शामिल होने के बारे में पुलिस को सूचना ही नहीं दी थी।.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और कश्मीर घाटी में सुरक्षा के प्रभारी विजय कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने से पहले जम्मू कश्मीर पुलिस से परामर्श नहीं किया गया था। हम यात्रा के लिए पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेंगे।’’.
राहुल गांधी की सूरक्षा में चूक को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस एक के एक तीन ट्वीट कर सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा है। कश्मीर जोन पुलिस की तरफ से हुए ट्वीट में कहा है कि सुरक्षा में जरा भी चूक नहीं हुई है। इसके लिए व्यपाक बंदोबस्त थे। बड़ी भीड़ के लिए यात्रा के आयोजकों ने सूचित नहीं किया था।





पहले उन्होंने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ' यात्रा के मार्ग की ओर केवल आयोजकों द्वारा पहचाने गए अधिकृत व्यक्तियों और तलाशी लेने वाली भीड़ को अंदर जाने की अनुमति दी गई थी। यात्रा के आयोजकों और प्रबंधकों ने बनिहाल से यात्रा में शामिल होने वाले लोगों की बड़ी भीड़ के बारे में सूचित नहीं किया, जो शुरुआती में ही उमड़ पड़ा था।


एक अन्य ट्वीट में कहा, 'सीएपीएफ की 15 कंपनियों और जेकेपी की 10 कंपनियों सहित पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था मौजूद थी, जिसमें आरओपी और क्यूआरटी भी शामिल थे। रूट डोमिनेशन, लेटरल डिप्लॉयमेंट और एसएफ को हाई-रिज और अन्य तैनाती के लिए तैनात किया गया था।

वहीं, एक और ट्वीट में लिखा, ' यात्रा आयोजकों द्वारा एक किलोमीटर की यात्रा करने के बाद इसे बंद करने पर कोई निर्णय लेने से पहले जम्मू कश्मीर पुलिस से सलाह नहीं ली गई और बाकी यात्रा शांतिपूर्वक तरीके से जारी रही। सुरक्षा में जरा भी चूक नहीं हुई है। जम्मू कश्मीर पुलिस फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराएगी।'


बता दें शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल में भारत जोड़ो यात्रा रोक दी गई है। कांग्रेस का आरोप है कि यात्रा को घाटी जाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी गई। ऐसे में राहुल गांधी यात्रा को बीच में छोड़कर खन्नाबल, अनंतनाग को रवाना हो गए। यात्रा को छोड़कर अनंतनाग पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और उनके सुरक्षा टीम के कहने पर उन्होंने यात्रा को अधर में छोड़ने का फैसला किया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ