आयुष विभाग द्वारा ग्राम मोरखा में मेगा शिविर का आयोजन।
✍️ सैय्यद हमीद अली ✍️
राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा निशुल्क मेगा शिविर का आयोजन कल दिनांक 29.01.2023 रविवार को श्री राम मंदिर परिसर, ग्राम मोरखा,विकासखंड-आमला, बैतूल मे किया जा रहा है, जिला आयुष अधिकारी डॉ.ए.एम.बरडे के अनुसार शिविर में सभी प्रकार के रोगों का उपचार आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा के माध्यम से निशुल्क किया जायेगा। शिविर में रोगों के उपचार के अलावा "आयुष क्योर ऐप "(टेली मेडिसिन) की जानकारी, विभिन्न रोगों में योगाभ्यास से लाभ, औषधीय पौधों के गुण एवं उपयोग की जानकारी दी जाएगी। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.विनिता महादुले, डॉ.आशीष वंशकार, डॉ.विद्या मालवीय एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहेंगे ।

0 टिप्पणियाँ