All India Khabar
पांडुरना में आयोजित मुक़ाबला ए मकातिब कार्यक्रम में मुलताई के बच्चो ने मारी बाज़ी ।
( Multai , Betul Madhya, Pradesh )
✍️पाशा खान✍️
मुलताई - मदरसा फेजुल कुरान के बच्चों ने पांडुरना में आयोजित मुक़ाबला ए मकातिब कार्यक्रम में सबसे ज्यादा इनाम जीत कर मुलताई का नाम रोशन किया। हाफिज मोहम्मद फिरोज ने बताया कि पांडुरना में चार तहसील के मदरसो के बच्चों का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमे वरुड, नरखेड़, पांडुरना और मुलताई के बच्चे ने भाग लिया। वही मुलताई से 9 बच्चो की टीम ने मुकाबले में हिस्सा लिया, जिसमें से 7 बच्चों ने इनाम जीत कर मुलताई का नाम चार तहसील में रोशन किया है। इस मुक़ाबला में भाग लेने वाले बच्चो का नाम हुमेरा अंजुम पिता मो. जाहिद, शोएब शाह पिता अब्दुल अजीम शाह, आलिया पठान पिता अख़्तर पठान, उमेजा पिता मो. रफीक, उमर खान पिता सकील खान, मो. जैद पिता मो. जमील, उम्मे एमन अजहर खान, मो. अदनान पिता मो. असगर, तसबिया अंजुम पिता अब्दुल रहमान खान है जिनका मुलताई पहुंचने पर स्वागत किया गया, जिससे कि बच्चों का हौसला अफजाई हो सके।


0 टिप्पणियाँ