साप्ताहिक बाजार से लगभग आधा दर्जन मोबाइल चोरी।
मुलताई: ( पाशा खान ) बीते गुरुवार को साप्ताहिक बाजार से लगभग आधा दर्जन लोगों के मोबाइल गुम हो गए। जिसमें मनोहर पिता नकुल ग्राम हेटीखापा, हनीफ पिता हताम खान इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई निवासी व मेहबूब भाई पिता नब्बू मिया गांधी वार्ड निवासी मुलताई आदि है। सभी ने मुलताई थाने में मोबाईल गुम का आवेदन दिया है।आवेदको ने बताया की हम साप्ताहिक बाजार मुलताई में सब्जी खरीदने गए थे जहां पर हमारा मोबाइल ऊपर की जेब में रखा था , बाजार करने के बाद जब मोबाइल देखा तो मोबाइल गुम हो चुका था। जिसके बाद हमने मुलताई थाना जाकर मोबाइल गुम की सूचना पुलिस को दी ।
इसके पहले भी बस स्टेंड, नागपुर नाका, फ्वारा चौक व रेलवे स्टेशन इलाके में बाइक चोरी व मोबाईल चोरी की ऐसी कई घटनाए सामने आई है। यह सिलसिला आजकल का नहीं बल्कि पिछले कई समय से लगातार चला आ रहा है ।
मोबाईल चोर गैंग का हो सकता है यह कारनामा
जानकार बताते है कि मोबाइल चोरी की वारदातों के पीछे मोबाइल चोर गैंग का हाथ हो सकता है। इस गैंग में शामिल महिलाएं बच्चों के साथ बाजार आती हैं और साड़ी का पल्ला डालकर बड़ी सफाई से मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देती हैं। अक्सर चोरी की वारदातें उन मोबाइल धारकों के साथ होती है जो मोबाइल धारक अपना मोबाइल सामने की जेब में रखते हैं। मोबाइल चुराने के बाद यह गैंग लौट जाती है जहां मोबाइल के अलग-अलग पार्ट्स निकालकर बेच दिए जाते हैं।
जानकारों ने बताया कि चोरी के मोबाइल बेचने के लिए इटारसी एक बड़ा हब बनता जा रहा है, पुलिस को इस तरफ ध्यान देना चाहिए, यही नहीं उसे बाजार में संदिग्ध महिलाओं की तलाश भी करनी चाहिए ताकि मोबाइल चोरी की वारदातों पर लगाम लगाई जा सके।


0 टिप्पणियाँ