all india khabr

all india khabr

मंदसौर के कथित भू-माफिया ने जावरा में की 7 लाख की ठगी, सीधे-साधे व्यक्ति को बनाया शिकार

 मंदसौर के कथित भू-माफिया ने जावरा में की 7 लाख की ठगी, सीधे-साधे व्यक्ति को बनाया शिकार

 ✍️ शाहरुख मिर्जा की रिपोर्ट ✍️

सूत्रों के अनुसार जावरा  प्रॉपर्टी डील के नाम पर जावरा क्षेत्र में एक आम नागरिक से 7 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, यह ठगी मंदसौर के एक कथित भू-माफिया द्वारा की गई, जिसने खुद को प्रशासनिक अधिकारियों से जुड़ा बताते हुए पीड़ित को जमीन के 'केस जितवाने' का झांसा दिया।

सूत्रों के मुताबिक,कथित भू-माफिया  ने पीड़ित को विश्वास में लेकर मोटी रकम ऐंठ ली, लेकिन न तो कोई प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराई गई और न ही 7 लाख कि राशि वापस की गई। इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और लोग ऐसे फर्जीवाड़ों से चिंतित हैं।

पीड़ित ने मामले को लेकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि भू माफिया पहले भी इस प्रकार के प्रकरणों में संलिप्त रहा है। प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच की मांग उठ रही है और जल्द ही बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। 

 नोट: पीड़ित की पहचान गोपनीय रखी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ