नगर में आवारा कुत्तों के आतंक से भय का माहौल एक दर्जन से अधिक कुत्तों का झुंड घूम रहा सड़कों पर।
सावधान : बच्चों को बना सकते है शिकार ।
मुलताई ( पाशा खान ) नगर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। नगर में अकसर डॉग बाइट के मामले भी सामने आते रहते है। जिसके कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। सोमवार को एक दर्जन के करीब आवारा कुत्तों का एक झुंड सड़कों पर घूमता हुआ नजर आया जो कि लोगों के लिए आफत बना है।
यह आवारा कुत्ते राहगीरों पर हमला कर रहे है। इन कुत्तों को पकड़ने के लिए लोग कई बार गुहार लगा चुके है, लेकिन फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है।
स्कूल आने–जाने वाले बच्चों पर आवारा कुत्तों के झुंड द्वारा हमले का डर हमेशा बना रहता है । पहले भी बच्चों के काटने के कई मामले सामने आए हैं। रात में दोपहिया वाहन से निकलने पर लोगों को ये कुत्ते दौड़ा देते हैं। i
"रात में यदि घर लौटो तो कुत्तों की टोली पीछे पड़ जाती है और ये दूर तक पीछा करते हैं। ऐसे में हमेशा इस बात का डर रहता है कि कहीं कोई दुर्घटना न हो जाए। कुत्ते दौड़ते हुए पैर पकड़ने का प्रयास करते हैं।" संदीप सोनी (संदीप ज्वेलर्स ) आजाद वार्ड मुलताई
"वैसे तो पूरे दिन आवारा कुत्तों की धमाचौकड़ी चलती है लेकिन रात में तो इनसे डर लगने लगता है। बच्चे और बुजुर्ग बाहर हों तो डर और बढ़ जाता है। इनकी बढ़ती संख्या पर काबू करने की बेहद जरूरत है।" दीपक सोलंकी ( कनक कंप्यूटर ) मुलताई

0 टिप्पणियाँ