all india khabr

all india khabr

मुलताई पुलिस द्वारा हत्या के प्रकरण में फरार आरोपी गिरफ्तार

मुलताई पुलिस द्वारा हत्या के प्रकरण में फरार आरोपी गिरफ्तार ।


पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन के निर्देशन में जिले में अपराधों पर अंकुश एवं दोषियों के विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई श्री एस.के. सिंह के मार्गदर्शन में थाना मुलताई पुलिस द्वारा हत्या के प्रकरण में विगत चार माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

घटना का विवरण 

- दिनांक 08.05.2025 को सूचनाकर्ता अस्सू शेख निवासी तिलकवार्ड मुलताई द्वारा थाना मुलताई में सूचना दी गई कि कल्पना पति निलेश (उम्र 45 वर्ष) निवासी आमला हाल मुलताई की अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गई है।

- जांच के दौरान प्राप्त पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु का कारण हत्या पाया गया।

- विवेचना से स्पष्ट हुआ कि मृतिका के पति निलेश उइके ने चरित्र शंका के कारण मृतिका के साथ हाथ-मुक्कों एवं लोहे की पाइप से मारपीट की थी, जिससे आई आंतरिक चोटों के कारण मृतिका की मृत्यु हो गई।

गिरफ्तारी एवं अन्य कार्यवाही

- प्रकरण पंजीबद्ध होने के बाद से ही आरोपी की तलाश की जा रही थी, किंतु वह घटना दिनांक से लगातार फरार था।

- आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर सतत प्रयास किए गए।

- मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा आरोपी नीलेश पिता नीलू उइके (उम्र 30 वर्ष), निवासी गांधई वार्ड, मटन मार्केट, मुलताई को गिरफ्तार किया गया।

- घटना में प्रयुक्त लोहे की पाइप को विधिवत जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में उप-जेल मुलताई भेजा गया है।

आरोपी का विवरण

- नाम: नीलेश पिता नीलू उइके

- उम्र: 30 वर्ष

- पता: गांधई वार्ड, मटन मार्केट, मुलताई

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

- इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उपनिरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, आरक्षक प्रिसं अहिरवार एवं आरक्षक संजीत जाट की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ