विद्यार्थियों ने निभाई शिक्षकों की भूमिका, प्राचार्य बनी नव्या जगदेव
मुलताई। नगर के मध्य स्थित आदर्श नवीन प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में शिक्षक दिवस के अवसर पर स्वायत्तता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षकों की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाकर एक अनोखा अनुभव प्राप्त किया।
कक्षा 8वीं की छात्रा नव्या जगदेव ने विद्यालय की प्राचार्य की भूमिका निभाते हुए पूरे आयोजन का सफल संचालन किया। वहीं शिक्षकों की भूमिका में वेद साहू, लावण्या बाहमने, हलीमा चौहान, तापीमा बडौदे, उमेजा मरियम, वंदना साहू, मेहदिया अंजुम, उम्में एमन, मयंक वटके, फिल्जा, सारीना चौहान, गौरव साहू, अल्फिया खान, साईं जाधव, हसनैन शाह, अयान खान, शेख काशिफ, टिंकल सोनी, फातिमा सिंघानिया, सृष्टि नारनवरे, योगेश्वरी साहू, वेदिका हिंगवे, टीना जोनधेलकर सहित अनेक विद्यार्थियों ने कक्षाओं में जाकर अध्यापन कार्य किया और शिक्षक बनकर अपने साथियों को पढ़ाया।
कार्यक्रम में हम्माद पठान और कौशिक साहू ने सक्रिय सहयोगी के रूप में जिम्मेदारी निभाई। विद्यार्थियों ने बड़े आत्मविश्वास के साथ पढ़ाने की भूमिका निभाई, जिससे विद्यालय परिसर में उत्साह और ऊर्जा का माहौल बना रहा।
विद्यालय प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि “इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, संवाद कौशल और जिम्मेदारी की भावना को विकसित करते हैं। विद्यार्थी जब स्वयं शिक्षक की भूमिका निभाते हैं तो वे शिक्षा के महत्व को और गहराई से समझते हैं।”
इस अवसर पर शिक्षक दिवस की भावना और विद्यार्थियों का उत्साह दोनों का सुंदर संगम देखने को मिला। विद्यालय परिवार ने इसे एक यादगार दिवस के रूप में मनाया।



0 टिप्पणियाँ