बैतूल पुलिस की कार्रवाई: अवैध बिजली करंट से नाबालिग की मौत के मामले में आरोपी गिरफ्तार ।
अवैध तरीके से बिजली के तार लगाना न केवल जानलेवा है, बल्कि कानूनन भी अपराध है।
बैतूल (पाशा खान)जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में 12 वर्षीय नाबालिग राजकुमार पिता तुलसीराम यादव की अवैध बिजली करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना 26 अगस्त 2025 की है, जब राजकुमार तीज त्यौहार पर कांस के फूल तोड़ने गांव के बंशीलाल यादव के खेत पर गया था। खेत की मेढ़ पर आरोपी बंशीलाल द्वारा जंगली जानवरों से फसल बचाने हेतु अवैध रूप से बिजली का करंट प्रवाहित किया गया था। बालक का पैर फिसलने से वह तार पर गिर पड़ा, जिससे उसे करंट लग गया।
पुलिस की कार्रवाई
- पुलिस ने मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया और मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया।
- विद्युत विभाग से प्राप्त रिपोर्ट में आरोपी द्वारा अवैध कनेक्शन लेकर खेत में तार फैलाना प्रमाणित हुआ।
- इसके आधार पर आरोपी बंशीलाल पिता भूता यादव उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम लावन्या के विरुद्ध अपराध क्रमांक 920/2025 धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया गया।
- आरोपी बंशीलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस का कहना है
पुलिस अधीक्षक बैतूल ने कहा कि अवैध तरीके से बिजली के तार लगाना न केवल जानलेवा है, बल्कि कानूनन भी अपराध है। पुलिस आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करेगी ¹।

0 टिप्पणियाँ