मरीज ने केलिपर के सहारे खड़े होकर नया जीवन पाया ।
मुलताई में अल फैज़ वेलफेयर सोसाइटी की बड़ी पहल, मरीज को केलिपर भेंट कर नया जीवन देने की कोशिश।
MULTAI (पाशा खान) मुलताई के मिरैकल्स फिजियोथैरेपी सेंटर में इलाज करा रहे समीर नामक मरीज के लिए अल फैज़ वेलफेयर सोसाइटी ने बड़ी राहत की खबर दी है। संस्था ने मरीज को केलिपर भेंट किए, जिससे वह अब अपने पैरों पर खड़ा हो पाया है।
मरीज को पेड़ से गिरने के कारण रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से पैरालिसिस हो गया था। डॉ योगेश पवार के नेतृत्व में इलाज चल रहा था। अल फैज़ वेलफेयर सोसाइटी ने मरीज की जरूरत को समझते हुए वर्धा से केलिपर मंगवाकर भेंट किए।
केलिपर के सहारे मरीज अब अपने पैरों पर खड़ा हो पाया है और नए जीवन की शुरुआत कर रहा है। संस्था के सैयद मकसूद, वहिद पठान, राजू भाई सहित अन्य सदस्यों ने मरीज को केलिपर भेंट किए।
मरीज और उसके परिजनों ने संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। अल फैज़ वेलफेयर सोसाइटी की इस पहल से मरीज को नया जीवन मिला है और वह अपने परिवार के साथ खुशियों भरा जीवन जीने की उम्मीद कर रहा है।


0 टिप्पणियाँ