all india khabr

all india khabr

मुख्य सड़क मार्ग की पुलिया का, निर्माण कार्य रुकने से, आने जाने में हो रही, ग्रामीणों को परेशानी



मुख्य सड़क मार्ग की पुलिया  का, निर्माण कार्य रुकने से, आने जाने में हो रही, ग्रामीणों को परेशानी

✍️ सैय्यद हमीद अली ✍️

मुलताई/घाट अमरावती:-  विकासखंड प्रभात पट्टन की ग्राम पंचायत घाट अमरावती में,यू तो सैकड़ों समस्याएं और भ्रष्टाचार है? इस कारण से ग्राम पंचायत घाट अमरावती हमेशा चर्चा में बनी हुई है। वर्तमान में सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत, सरपंच सचिव ने हाई स्कूल के सामने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर, पुलिया निर्माण के लिए खुदाई तो की है, परंतु कई दिनों से निर्माण कार्य रुका हुआ है। जिससे स्कूली छात्र छात्राओं को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है? विगत 1 माह से पुराने पुलिया को बनाने के उद्देश्य से तोड़ दिया था। परंतु उसका निर्माण कार्य बंद पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि ,यह निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के 15वें वित्त आयोग की राशि से, लगभग 15 लाख की लागत से इसका निर्माण कार्य होना है। जिसकी राशि भी आ चुकी है, परंतु इस काम को रोक कर रखा गया है? जबकि आगामी समय में 10वीं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं सामने है। शाला जाने के लिए यही एक मुख्य मार्ग है, परंतु यह कब बनेगा इसका कहना मुश्किल है। पुलिया का निर्माण कार्य रोक देने से स्कूली छात्र छात्राओं के अलावा, आम जनता को भी भारी परेशानी हो रही है। परंतु ग्राम पंचायत इसकी सुध नहीं ले रही है। राशि होने के बाद निर्माण कार्य का रुका हुआ समझ से परे है? ग्राम में चर्चा है कि, सरपंच सचिव सस्ते बजट के ठेकेदार को ढूंढने में लगे हैं ।ग्रामीणों ने बताया कि वह इस पुलिया का निर्माण गुणवत्ता पूर्वक होना चाहते हैं। चाहे जो भी हो, ग्रामीण चाहते हैं कि इस पुलिया का निर्माण अति शीघ्र करवाया जाए।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ