all india khabr

all india khabr

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रो. डॉ. पूजा पानसे का राज्य टीम प्रबंधक के रूप में चयन।

 All India Khabar

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रो. डॉ. पूजा पानसे का राज्य टीम प्रबंधक के रूप में चयन।

 आई. एम. एस. कॉलेज, वरूड के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. डॉ. पूजा प्रशांत पानसे को कर्नाटक के हुबली, के जिला धारवाड में आयोजित होने वाले 26 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव  2023 में महाराष्ट्र राज्य और गोवा राज्य से भाग लेने वाली  विश्वविद्यालय टीम के प्रबंधक के रूप में चुना गया । इस 26 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन 12 जनवरी से 26जनवरी 2023 तक किया गया। इस राष्ट्रीय युवा महोत्सव में देश भर के विभिन्न  सरकारी विश्वविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया । राष्ट्रीय युवा महोत्सव के माध्यम से देश की विविध संस्कृति का ज्ञान होता है। इस प्रतियोगिता में देश के कोने कोने से छात्र कलाकारों द्वारा भाग लिया गया। राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा किया गया और मुख्य उपस्थिति कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोमई और अन्य राज्य के मंत्री गन थे। इस कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रो. डॉ पूजा पानसे के नेतृव मे महाराष्ट् एवं गोवा की संयुक्त टीम ने पुरस्कार जीते। इसमें अमरावती विश्वविद्यालय अमरावती के संत गाडगेबाबा छात्र शास्त्रीय गायन मे अमर कटोरे, क्विज प्रतियोगिता में श्रेया शेलके ने पुरस्कार जीता। इस राष्ट्रीय युवा उत्सव की सफलता के लिए डॉ. दिलीप मालखेडे. कुलपति, संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय, डॉ. कार्तिकेयन, महाराष्ट्र और गोवा राज्य केंद्र निदेशक और डॉ. राजेश बुरंगे संचालक, संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय इन्होंने प्रो. पूजा पानसे और प्रतिभागी छात्र टीम को बधाई दी गई।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ