all india khabr

all india khabr

वायगाव में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

 *वायगाव में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन*

"Prabhat pattan multai district betul Madhya Pradesh"
( ✍️Durgesh Sonare✍️ )

प्रभात पट्टन वि. खंड के ग्राम वायगाव में राम मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री चंद्रशेखर जी देशमुख पूर्व विधायक मुलताई ,श्री राजेश पाठक, श्रीमती राधा बरोदे (जन अभियान परिषद ब्लॉक पर्यवेक्षक), जनपद सदस्य जयश्री पाटणकर की उपस्थिति में राम दरबार का पूजन कर साथ ही मंदिर समिति के अध्यक्ष पंढरीनाथ पाटनकर  के जन्मदिन के शुभ अवसर पर दीप प्रज्वलन कर  ग्राम के बुजुर्गौ का तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें ग्राम के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें ग्राम वायगाव,हिवरखेड ,साईंखेड़ा से युवाओं ने भाग लिया। साथ ही बैतूल से ब्लड बैंक यूनिट से श्री राजेश बोरखेड़ी जी ,लोकेशन प्रभाकर तिवारी की टीम ने ब्लड बैंक जिला ब्लड बैंक की ओर से रक्त दान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। ग्रामीण दुर्गेश भोयरे ने बताया कि हर छह महीने बाद ग्राम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि जरूरतमंद को रक्त मिल सके और रक्त दान महा दान के निमित्त गांव के युवा बाहर समय समय पर रक्तदान करते रहते हैं।श्री पंढरीनाथ पाटनकर ने अपने 53 वे जन्म दिन पर अब तक 9 बार रक्तदान कर चुके हैं  आज रक्तदान शिविर में कुल 24 युवाओं ने भाग लेकर रक्तदान किया युवाओं में रक्तदान को लेकर भारी उत्साह था। मंदिर समिति अध्यक्ष श्री पाटनकर द्वारा रक्तदान शिविर में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ