ट्राफिक पुलिस द्वारा सावनेर फॉरलेन पर एमपी पासिंग नंबर देखकर की जाती है अवैध वसूली: शिवसेना मुलताई मध्य प्रदेश ।
नागपुर: ( पाशा खान ) नागपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र के पुलिस 500 मीटर की दूरी पर केलवा थाना एवं सावनेर थाना दोनों अलग-अलग स्थान पर फोर व्हीलर टू व्हीलर वाहनों की तेजी से ऐसे चेकिंग करती है जैसे की एम महाराष्ट्र के अंदर एमपी से आतंकवादी घुस रहे हैं गाड़ी के सामने आ जाना ऐसा व्यवहार करना जैसे कोई अपराधी गाड़ियों में सफर कर रहे हैं गाड़ी मालिक चालक से अभद्र भाषा का प्रयोग करना ऐसे डराते हैं जैसे उन्होंने बहुत बड़ा कोई अपराध कर कर सफर कर रहे हैं घंटो गाड़ियों को रोकना साहब बुला रहे हैं लाइसेंस फिटनेस वायु प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि कागज की मांग करना और सब होने के बावजूद भी आपने काली फिल्म लगाई है लाइट पुता हुआ नहीं है ऐतराज़ नंबर प्लेट नहीं है क्या कर लंबा चौड़ा चालान काटने की धमकी देना और फिर सेटिंग में कुछ पैसे लेकर छोड़ देना कैसी अवैध वसूली एमपी पासिंग नंबर देखकर की जाती है ।
सूत्रों ने बताया की कई बार जब पेसेंट को प्राइवेट व्हीकल से जब इलाज के लिए नागपुर के हॉस्पिटल लिजाया जाता है तो एक-एक मिनट बहुत कीमती होता है जिस वक्त इन ट्रैफिक पुलिस द्वारा गाड़ियों को रोक दिया जाता है चेकिंग के नाम पर 15 से 20 मिनट खराब कर दिए जाते हैं जिस कारण पेशेंट को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
सूत्रों के हवाले से यहां तक बताया गया सब्जी की गाड़ी वालों से और लोडिंग बताकर प्रतिदिन 200-300 ₹500 तक की वसूली करना थानों की दिनचर्या हो गई है हजारों रुपए की वसूली सरकार और संबंधित अधिकारियों के नाक के नीचे या कहूं कि उनके संरक्षण में हो रही है
सूत्रों ने बताया की कई बार जब पेसेंट को प्राइवेट व्हीकल से जब हॉस्पिटल के लिए नागपुर लिजाया जाता है तो एक-एक मिनट बहुत कीमती होता है जिस वक्त इन ट्रैफिक पुलिस द्वारा गाड़ियों को रोक दिया जाता है चेकिंग के नाम पर 15 से 20 मिनट खराब कर दिए जाते हैं जिस कारण पेशेंट को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
शिवसेना के नेता रजनीश गिरी ने बताया कि सचिन यावलकर केलवा थाने में पदस्थ है जो गाड़ी मालिक और चालक से ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे बहुत भारी अपराध कर लिया हो इस संदर्भ में मैंने आज नागपुर कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री महोदय के नाम से एक आवेदन दिया है जिसमें मैंने मांग की है किस अवैध वसूली को तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए अन्यथा मध्य प्रदेश शिवसेना की ओर से हम लोग इस मामले को लेकर आंदोला त्वक कारवाही करेंगे ।
इस संदर्भ में माननीय गृह मंत्री महोदय महाराष्ट्र सरकार माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश सरकार को भी आवेदन की प्रतिलिपि प्रेषित की है ताकि बॉर्डर का फायदा उठाकर अवैध वसूली पर रोक लगाई जा सके ।
https://twitter.com/pashakh89860632/status/1656199833936621568?t=5FTiFflhP3rO5Z33vehWdg&s=19




0 टिप्पणियाँ