गहने चमकाने के नाम पर दो लाख का माल ले उड़े चोर ।
मुलताई: भगत सिंह वार्ड में जेवर चमकाने के नाम पर एक महिला और उसकी बेटी से लगभग ₹200000 के जेवर की ठगी हो गई है। पहले तो जेवर चमकाने वालों ने तांबे का लोटा चमका कर दिखाया और बाद में महिला के गले की चेन और बेटी के हाथ की दो अंगूठियां निकलवा ली और लेकर रफूचक्कर हो गए हैं। पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई है, पुलिस ठगो की तलाश कर रही। ठग जेवर चमकाने का पाउडर बेचने के नाम पर घर में घुसे थे।
भगत सिंह वार्ड निवासी हेमलता कुशवाह ने बताया कि वह और उनकी बेटी हरषु कुशवाहा घर पर थी। इस दौरान जेवर चमकाने का पाउडर बेचने वाले 2 लोग आए और उन्होंने पाउडर बेचने की पेशकश की। उन्होंने पहले एक तांबे का लोटा धमका कर दिखाया। जिससे कि उन्हें विश्वास आ गया कि पाउडर अच्छा है,बाद में ठगो ने कहा कि सोने के जेवर भी चमका देंगे और इसी दौरान बातों बातों में उन्होंने हेमलता के गले से सोने की चेन एवं हरषु के हाथ से दो सोने की अंगूठीया निकलवा ली, जिनकी कीमत लगभग ₹200000 थी। जेवर लेकर उन्होंने एक बड़ी थैली में बंद कर दिए और कहा कि इस थैली को फ्रिज में रख दो, 10 मिनट में जेवर एकदम चमक जाएंगे। मां- बेटी पुड़िया लेकर अंदर चली गई और और जब पुड़िया खोली तो उसमें पत्थर निकले। पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई है,पुलिस द्वारा ठगो की तलाश की जा रही है।

0 टिप्पणियाँ