इन्दिरा गांधी वार्ड वासियों ने एसडीएम से ज्ञापन देकर कृषि उपज मंडी में रहने के लिए जगह की मांग।
मुलताई - (✍️पाशा खान✍️) नगर के इंदिरा गांधी वार्ड के निवासी हमीद पठान, वहीद पठान, शैख रशीद, अजहर भाई सहित अन्य लोगों ने मुलताई एसडीएम श्रीमती तृप्ति पटेरिया को ज्ञापन देकर अपनी परेशानी से अवगत कराया। ज्ञापन में वार्ड वासियों ने बताया कि कृषि उपज मंडी में बारिश के पानी की निकासी के स्रोत बंद कर दिए गए हैं।
पिछले दो वर्षो से बारिश का पानी दीवार तोड़ कर हमारे घरों से निकल रहा है, जिससे घरेलू सामान गिला और खराब हो रहा है। वही गंदगी युक्त पानी से बदबू आने से बुजुर्गो का स्वास्थ खराब हो रहा है पानी के साथ कूड़ा करकट एवं जहरीले जंतु घरों में आ रहे हैं जिससे जानमाल का खतरा बना रहता है।
वही मंडी परिसर में लगी बिजली की डी पी के पास गड्ढा हो गया है, अगर डीपी गिरती है तो जानमाल की हानी हो सकती है।
खबरों के माध्यम से पता चला है कि मौसम विभाग द्वारा तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। जिसको देखते हुए मंडी परिसर से पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया जाए।
नही तो हम लोगों को चार माह तक कृषि उपज मंडी परिसर में रहने की अनुमति दी जाए।


0 टिप्पणियाँ