ऑल इंडिया ख़बर
09-11-2023, मुलताई, मध्य प्रदेश ।
मां ताप्ती का भव्य मंदिर बनेगा: सुखदेव पांसे ।
मोदी, योगी नहीं मैं मिलूंगा आपसे ।
कांग्रेस महिला कार्यकर्ता सम्मेलन।
मुलताई (पाशा खान) मुलताई से विधान सभा चुनाव नजदीक आते ही चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। नगर के आशीर्वाद लान में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में 80 से अधिक ग्रामों से आई महिला कार्यकर्ताओ को कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे ने सम्बोधित किया। जहां कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा कहा कि मैं आपके लिए विधायक या नेता नही मैं तो आपका भाई हूं। मैने आपके लिए समूह नल जल योजना लाया हूं, जो 6 महीनो में तैयार हो जाएंगी। मुलताई नगर वासियों के लिए हरदौली बांध बनवाया जिससे आपको सात पीढ़ी तक फिल्टर पानी उपलब्ध होंगा। भाजपा और शिवराज सिंह चौहान को आज बहनों को याद आ रही है, कोविड में कहा गए थे। जब 1200 में गैस सिलेंडर दे रहे थे, अब चुनाव आ गए हैं तो 450 में गैस सिलेंडर देने की बात कर रहे है। naही लाडली बहना योजना के नाम पर बहनों को गुमराह किया जा रहा है, अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो आपको कमलनाथ जी द्वारा नारी सम्मान योजना में 1500 प्रति माह दिए जायेंगे। 19 साल भाजपा को दिए इस बार कांग्रेस का साथ दो आपका भविष्य सुधार देंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में निश्चित रूप से परिवर्तन लाएंगे। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है, मैं आपके विश्वाश पर खरा उतरूंगा, बस आपके साथ और आशीर्वाद की जरूरत है। साथ ही सुखदेव पांसे ने कहा कि हमारी पहचान सूर्यपुत्र मां ताप्ती से है अगर आपका आशीर्वाद रहा तो सरकार बनते ही मुलताई को जिला बनाउगा और मेरी अंतर मन में भावना है कि मां ताप्ती का भव्य मंदिर बने आप का साथ रहा तो मेरे कार्य काल में भव्य मंदिर का प्रयास करूंगा । याद रखे आपको जरूरत पड़ने पर में आप के पास और साथ रहूंगा, योगी मोदी नही मैं मिलुगा आपको ।

0 टिप्पणियाँ