all india khabr

all india khabr

हिट एण्ड रन कानून को वापस लेने ट्रक ड्रायवर यूनियन ने पूर्व मंत्री पांसे को सौंपा पत्र ।

 हिट एण्ड रन कानून को वापस लेने ट्रक ड्रायवर यूनियन ने पूर्व मंत्री पांसे को सौंपा पत्र ।

मुलताई। आज ट्रक ड्रायवर यूनियन मुलताई के लगभग 2 दर्जन सदस्य गण पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व मंत्री पांसे को पत्र सौंप हिट एण्ड रन कानून को वापस लिये जाने हेतु समर्थन मांगा जिस पर पूर्व मंत्री पांसे द्वारा यूनियन के सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि वे इस काले कानून की खामियों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार को अवगत करायेेंगे। 

ट्रक ड्रायवर यूनियन मुलताई के अध्यक्ष सलीम खान, घनश्याम सिंह राठौर, अमर सिसोदिया, लाला जी आर्य इत्यादि ने पूर्व मंत्री पांसे को बताया कि किस प्रकार हिट एण्ड रन कानून के तहत चालकों को 10 साल की सजा और आठ लाख रूपये का जुर्माना का प्रावधान किया गया है। 10 साल की सजा के कारण ड्रायवर के परिवार के भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो जाएंगी जिससे न सिर्फ गरीब ड्रायवर प्रवाहित होगा बल्कि उसका पूरा परिवार इस काले कानून से बर्बाद होकर रह जाएंगा इस कानून के कारण आटॉमोबाईल जगत में मंदी आ जाएंगी। ऐसे में न कोई ड्रायवर मिलेंगे और न ही कोई वाहन खरीदेगे। इस अवसर पर ड्रायवर मनीष पवार, दिनेश साबले, शेख रहमान, रवि साहू, काशी चिल्हाटे, विक्की राजूरकर, नवल देशमुख, नितेश कचाये, सुखमिंदर सिंह सहित लगभग दर्जन ड्रायवर उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ