मुलताई - पवित्र नगरी मुलताई में संस्कृति संचनालय भोपाल द्वारा आयोजित ताप्ती महोत्सव 13 से 15 जनवरी 2024 जो तीन दिवसीय उत्कृष्ट शाला मैदान में शाम 7 बजें से आयोजित किया जा रहा हैl महोत्सव की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डी डी ऊइके,विधायक चंद्रशेखर देशमुख,नपा अध्यक्ष श्रीमती वर्षा गडेकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष नानी बाई, जिला पंचायत सदस्य कंचन कासलेकर, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ला,द्वारा मां ताप्ती की प्रतिमा के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l कार्यक्रम के संबोधन में सांसद डीडी ऊके ने मां ताप्ती की महिमा का बखान करते हुए ताप्ती महोत्सव कार्यक्रम में प्रथम दिन ही जनता की बहुत कम संख्या में सहभागिता पर कार्यक्रम आयोजक एवं संचालन पर कमी की ओर संकेत करते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए, जिस मां ताप्ती महोत्सव के कार्यक्रम गरिमा पूर्ण रूप से आयोजित हो l
✍️ रामचरण मालवी ✍️
विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने भी मां ताप्ती का बखान करते हुए पवित्र नगरी में शीघ्र ही ताप्ती लोक निर्माण आश्वासन दिया l नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर ने अपने संबोधन में कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों, सभी नागरिकों का स्वागत करते हुए जय माँ ताप्ती जय श्री राम की जय घोष लगाये l ताप्ती महोत्सव कार्यक्रम में प्रथम दिन शिरीष पुरोहित के निर्देशन में उज्जैन से पधारे कलाकारो द्वारा महादेव लोक नाटय की आकर्षक प्रस्तुति दी गई l एवं राघव चैतन्य ग्रुप मुंबई के कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुति देखकर श्रोताओं का मन मोह लिया l


0 टिप्पणियाँ