all india khabr

all india khabr

सावधान! मुलताई में एटीएम कार्ड बदलकर हजारों रुपये निकाले, ठगो के प्लान से होंगे हैरान । सीसीटीवी में कैद हुए ठग ।

मुलताई।


सावधान! मुलताई में एटीएम कार्ड बदलकर हजारों रुपये निकाले, ठगो के प्लान से होंगे हैरान । सीसीटीवी में कैद हुए ठग ।


मुलताई नगर में साइबर अपराधियों ने एटीएम कार्ड बदलकर युवक के खाते से बीस हजार रुपये उड़ा दिए। मोबाइल पर रकम कटने का मैसेज आने पर पीड़ित को ठगी का शिकार होने का पता चला।पीड़ित ने इस मामले में मुलताई पुलिस को तहरीर दी।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे। मुलताई नगर के समीप ग्राम वलनी निवासी लवलेश तोमर ने थाना मुलताई में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस को बताया कि उनका महाराष्ट्र बैंक में खाता है जिसका नया एटीएम आने पर दोपहर तीन बजे के आसपास में महाराष्ट्र बैंक गया था बैंक के सामने लगे एटीएम में मेरे द्वारा नया एटीएम का पासवर्ड बदलना था 



इस दौरान दो युवक एटीएम के पास मौजूद थे। जब वे पासवार्ड सेट करने लगा तभी एक युवक एटीएम के अंदर घुस गया। बताया कि युवक ने एटीएम पासवर्ड सेट करने में उनकी मदद करने को कहा और उनका एटीएम अपने पास रख लिया दूसरा बदल कर दे दिया। 

बताया कि बाद में उनके मोबाइल पर रुपये निकालने के मैसेज आने लगे, जिसमें उनके खाते से कुल बीस हजार रुपये निकाले गये। जब उनको मैसेज मिला तो वह बैंक गये। बैंक में पता चला कि उनका एटीएम कार्ड बदलकर किसी ने उनके खाते से रकम निकाल ली है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

सूत्रों से पता चला है की ठग बस स्टेंड के एटीएम से पैसे निकाले है । महाराष्ट्र बैंक से एटीएम की अदला बदली कर कुछ ही मिनट में बस स्टैण्ड के एटीएम पहुंच गए अलग अलग एटीएम से पैसा निकल लिया गया । अनुमान लगाया जा रहा है ठग गाड़ी से होगे तभी कुछ ही मिनट में बस स्टेंड पोछे होगे ।

मुलताई  पुलिस का कहना है की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दोनों को चिन्हित कर लिया है। जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे। जिस एटीएम से पैसे निकले है उसका भी सीसीटीवी फुटेज निकाला जाएगा । जल्द ही ठग पकड़े जाएंगे । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ