नहीं थम रहा नगर मे तेज रफ्तार का कहर , नाबालिक चला रहे है बाइक । हादसे की आशंका
मुलताई ( पाशा खान ) नगर की सड़कों पर किशोर वर्ग के बच्चे बिना लाइसेंस के तेज रफ्तार बाइक चला रहे हैं। यह प्रचलन नगर में काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इससे सड़क हादसों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। 16 से 18 वर्ष की आयु के किशोर बिना किसी प्रशिक्षण और सुरक्षा नियमों का पालन किए बगैर सड़कों पर तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाते नजर आते हैं। इससे न केवल उनकी अपनी जान खतरे में है, बल्कि अन्य राहगीरों और वाहन चालकों के लिए भी गंभीर हादसों की आशंका बनी रहती है।
नगर की संकरी सड़क तो सड़को पर फैला अतिक्रमण साथ ही नगर में बड़ता ट्रैफिक इन सब के बीच ये तेज रफ्तार बाइक वालो का आतंक बनते दिखता है देखने में आया है की नागपुर नाके से लेकर बस स्टैंड तक कट मारते हुए यह बाइक सवार बड़े हादसे को निमंत्रण देते दिखते हैं इसके चपेट में कोई आम नागरिक आ सकता है प्रशासन को इन पर लगाम लगाना चाहिए ।

0 टिप्पणियाँ