all india khabr

all india khabr

मुलताई पवित्र नगरी में गणेश उत्सव की धूम, नगर में चारों ओर श्रद्धा एवं भक्ति का वातावरण ।

मुलताई पवित्र नगरी में गणेश उत्सव की धूम,  नगर में चारों ओर श्रद्धा एवं भक्ति का वातावरण ।

मुलताई ( पाशा खान ) पवित्र नगरी मुलताई में चौक चौराहा सहित अन्य स्थानों पर गणेश उत्सव के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l गणेश उत्सव पर पवित्र नगरी में चारों ओर श्रद्धा एवं भक्ति का वातावरण दिखाई दे रहा है l नगर के अंबेडकर चौक स्थित भाजपा कार्यालय में विगत दिनों  क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विधि विधान एवं वैदिक मंत्रो के साथ पूजन कर  भगवान श्री गणेश की स्थापना की गई l भाजपा कार्यालय में प्रतिदिन सुबह-शाम श्रद्धालु भक्तजन  कार्यकर्ता एवं नागरिकों द्वारा पूजन एवं आरती की जा रही है l शुक्रवार दोपहर 2:00 से महिला मंडल द्वारा भजन का आयोजन किया गया l जिसमें दर्जनों की संख्या में महिलाओं द्वारा भगवान गणेश वंदना एवं भजन की स्तुति की गई  l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ