all india khabr

all india khabr

अवैध कॉम्प्लेक्स व कॉलोनियों पर अंकुश की मांग, पत्रकार ने जिला कलेक्टर से की मुलाक़ात

 *अवैध कॉम्प्लेक्स व कॉलोनियों पर अंकुश की मांग, पत्रकार ने जिला कलेक्टर से की मुलाक़ात* 


मंदसौर। नाका नम्बर 10 प्रतापगढ़ रोड पर बने अवैध कॉम्प्लेक्स और खानपुरा, प्रतापगढ़ रोड, रामघाट के पास विकसित अवैध कॉलोनियों के मामले को लेकर सोमवार को पत्रकार शाहरुख़ मिर्ज़ा ने जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग से विशेष मुलाक़ात की।


मिर्ज़ा ने कलेक्टर को मामले से जुड़े सभी दस्तावेज़ सौंपते हुए अवैध निर्माणों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अनियंत्रित निर्माण से क्षेत्र का स्वरूप बिगड़ रहा है और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने दस्तावेज़ों का अवलोकन कर विषय पर विस्तार से जानकारी ली। व जिला कलेक्टर ने पत्रकार शाहरूख मिर्ज़ा को आश्वासन दिया कि मामले में निष्पक्ष और त्वरित कार्यवाही की जाएगी।


मिर्ज़ा ने भरोसा जताया कि जिला प्रशासन की सख़्त पहल से क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर प्रभावी रोक लगेगी और आमजन को राहत मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ