all india khabr

all india khabr

पति के हत्यारों को सजा दिलाने महिला ने ताप्ती मंदिर में बैठकर सीएम के नाम लिखी चिट्ठी।

All India Khabar

पति के हत्यारों को सजा दिलाने महिला ने ताप्ती मंदिर में बैठकर सीएम के नाम लिखी चिट्ठी।

मुलताई। प्रभात पट्टन जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम सेंदुरजना की एक महिला ने अपने पति के हत्यारों को सजा दिलाने मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नाम ताप्ती मंदिर में बैठकर चिट्ठी लिख इंसाफ दिलाने की मांग की।

महिला ने बताया कि 6 महीने पूर्व उनके पति का विवाद गांव के ही कृष्णा और राजेश मानकर नामक दो लोगों के साथ हुआ था, जिसका मामला थाना साईंखेड़ा दर्ज किया गया था,जो माननीय न्यायालय में चल रहा था।

( Multai district baitul Madhya Pradesh )

इसी बीच पेशी पर आपसी समझौता करने मेरे पति रूकेश को दोनो ने डरा धमका कर गांव से बाहर ले गए थे।

तीन दिन बाद मेरे पति की लाश मिली थी जिस पर कृष्णा के बयान थे कि एक्सीडेंट हुआ था, जिसमे रुकेश की मौत हो गई।जब एक्सीडेंट हुआ तो दोनो को चोट क्यों नही लगी।

मेरे द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और पुलिस महानिर्देशक भोपाल से की गई थी, जिसकी जांच रिपोर्ट आज तक मुझे नही दी गई।

और तो और मेरे पति की हत्या के आरोपियों पर कोई कार्यवाही की गई, हत्या को एक्सीडेंट बताकर मामले को दबाया जा रहा है।

मेरे पति के हत्यारो को सजा दिलाने मैने अपने भाई शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर मुझे इंसाफ दिलाने की मांग की है।

अगर एक माह में आरोपियों पर उचित कार्यवाही नहीं होती है तो ताप्ती तालाब में बच्चो सहित जल समाधि ले लूंगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ