all india khabr

all india khabr

हॉस्पिटल में हुई शादी, डॉक्टर नर्स बने बाराती

All India Khabar

 पिता की इच्छा थी कि उनकी आंखों के सामने हो बेटे की शादी।

शायद ही कभी किसी अस्पताल में ऐसा वाक्या हुआ होगा,

मुलताई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल मैं हुई एक अनोखी शादी



Multai district betul Madhya Pradesh

मुलताई क्रिश मेमोरियल हॉस्पिटल मुलताई में पट्टन निवासी अय्यूब खान एवं गुलब्जा खान की शादी हुई वैसे तो शादी एक खुशी का एवं सगे संबंधी इष्ट मित्रों के साथ धूम धाम से मनाया जाने वाला कार्यक्रम है परंतु अय्यूब खान की शादी थोड़ी अलग थी | अय्यूब खान के पिता जी मोहित्तूल्ला खान उम्र 78 वर्ष गम्भीर बिमारी से पीड़ित हैं उनकी इच्छा है कि उनके बेटे की शादी उनके आँखों के सामने हो इसके लिए खान परिवार ने क्रिश मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉ.अंकुश भार्गव से विनती करी | क्रिश मेमोरियल हॉस्पिटल में नव युगल जोड़े का शादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ अस्पताल परिवार ने नये जोड़े को बहुत बहुत शुभकामनाएं दीं,
अस्पताल एवं खान परिवार ने मोहित्तूल्ला जी के जल्दी स्वस्थ होने की प्रर्थना की..



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ