आर डी पब्लिक स्कूल मुलताई में पढ़ाई सीबीएसई से और परीक्षा एमपी बोर्ड से ?
आप पार्टी की रूपाली खाड़े ने लगाया स्कूल प्रबंधन पर आरोप।
All INDIA KHABAR
मुलताई - ( पाशा खान ) नगर के आर डी पब्लिक स्कूल द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का एक नया मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि आर डी पब्लिक स्कूल द्वारा CBSE पैटर्न से पढ़ाई कराई गई थी, वहीं अब एग्जाम के समय MP Board से बच्चों को परीक्षा दिलाए जा रही है ।
आम आदमी पार्टी की पूर्व महिला जिला अध्यक्ष रूपाली खाड़े ने आर डी पब्लिक स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए अपनी तीखी प्रतिक्रिया सोसल मिडिया पर व्यक्त की है। बताया कि मुलताई नगर में नवनिर्मित आर डी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई के नाम से प्रवेश कराएं गए व अच्छी खासी एडमिशन फीस भी ली गई और बच्चों को CBSE पैटर्न से पढ़ाई कराई गई, वही अब 1 मार्च को पेरेंट्स मीटिंग करा कर 5वी व 8वी के छात्रों के पेरेंट्स को MP Board बोर्ड की 10000 रूपये की बुक लेने के लिए कहा गया और बच्चों को MP Board परीक्षा की तैयारी करने के लिए कहा गया और अब बच्चों की परीक्षाएं नजदीक आ रही है तो स्कूल प्रबंधन द्वारा भी MP Board में बच्चों की परीक्षा संपन्न कराने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। जबकि बच्चों को पूरे समय सीबीएसई से पढ़ाया गया, वहीं अब 15 दिनों में उन्हें MP Board की तैयारी करने के लिए कहा जा रहा है जिससे बच्चों के पालकों में काफी आक्रोश बढ़ रहा है।
आम आदमी पार्टी की पूर्व महिला जिला अध्यक्ष रूपाली खाड़े द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव आकर आर डी पब्लिक स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।
फिलहाल बच्चों के पालक अभी तक सामने नहीं आये है अब देखना यह होगा इस मामले में कितनी सत्यता है या ये एक राजनीतिक स्टंट है या बड़ी लापरवाही । क्योंकि स्कूल के संचालन में जिले के बड़े नेताओं का नाम सामने आ रहे है ।
इस मुद्दे में कई सवाल खड़े होते नजर आ रहे है । क्या यह मुद्दा आगे कोई राजनीतिक मुद्दा बनेगा या इसे दबा दिया जायेगा ? क्या पेरेंट्स खुलकर सामने आ पाएंगे ? क्या पक्ष और विपक्ष इस मुद्दे पर आमने सामने होगे या भाईचारा निभाएंगे ?
जो भी हो इस मामले के उजागर होते ही बच्चों का भविष्य फिलहाल अंधकार में नजर आ रहा है ।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1390805271675869&id=100052911366664&sfnsn=wiwspmo&mibextid=RUbZ1f
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1390805271675869&id=100052911366664&sfnsn=wiwspmo&mibextid=RUbZ1f
News

0 टिप्पणियाँ