all india khabr

all india khabr

मुलताई के पत्रकारों ने नगर में पुलिस व्यवस्ता व विभिन्न मुद्दों को लेकर एसपी की मुलाकात ।

ट्रैफिक व्यवस्ता सुधारने को लेकर चर्चा ।

मुलताई थाना क्षेत्र में पुलिस बल को बढ़ाया जाए ।

नगर में चोरियों की घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाए ।


मुलताई :  ( पाशा खान ) नगर के पत्रकारों ने सोमवार को बैतूल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बैतूल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को मुलताई पुलिस व्यवस्ता सुधारने को लेकर व विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा कर ज्ञापन दिया ।

यातायात व्यवस्ता सुधारने को लेकर चर्चा ।

पत्रकारो ने नगर में बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर बताया की नगर में बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्ता की वजह से विभिन्न मार्गों पर आमजन अक्सर जाम की समस्या का सामना करते हैं। इसकी वजह से लोगों को कुछ मिनटों की दूरी के लिए आधा घंटे तक का इंतजार करना पड़ता है। 

नागपुर नाके से मुलताई बस स्टेंड तक मुख्य मार्ग पर नागपुर नाका , फव्वारा चौक व बस स्टैंड पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्ता की जाए व मु्ख्य मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाए । 

मुलताई थाना क्षेत्र में पुलिस बल को बढ़ाया जाए ।

पत्रकारों ने बताया की मुलताई थाना क्षेत्र बड़ा क्षेत्र है जिसमें 3 चौकियां आती है मुलताई थाना क्षेत्र में पुलिस बल की कमी होने के कारण जैसा अपराधों पर अंकुश लगना चाहिए वैसा अंकुश अपराधों पर नहीं लग रहा है जिसके कारण क्षेत्र में अपराध लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं नगर में पुलिस बल बड़ाया जाए साथ ही ट्राफिक पुलिस को मुलताई में बड़ाया जाए । 

नगर में चोरियों की घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाए ।

नगर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है आए दिन मोबाइल चोरी, बाइक चोरी और घरों में चोरी की खबरें आ रही है जिसको देखते हुए नगर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चालू किए जाए और साथ ही व्यापारी संघ को साथ लेकर मुहिम चलाई जाए जिसमें जो मुख्य मार्ग पर व्यापारियों की दुकान है वहां लगे सीसीटीवी का उपयोग किया जाए और और आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जाए जैसे कि सिक्योरिटी अलार्म मोबाइल ट्रैकर आदि जिससे कि शहर में चोरियों पर अंकुश लगे वह आसानी से चोर पकड़े जा सके ।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी का सभी मुद्दों कहना है कि..

आप सभी पत्रकारों बंधुओ ने मुझे जितनी भी समस्या बताई है में सभी मुद्दों व समस्याओं का समाधान करुगा । मुलताई थाना क्षेत्र बड़ा है जहां तीन पुलिस चौकियां आती है, रात्रि गस्त के लिए चौकियों से बल को बुलाया जाता है, जिले में पुलिस बल की कमी है, अभी लगभग 300 जवानों की और जरूरत है। हमारा प्रयास है कि हम पूरे जिले की ट्राफिक व्यवस्ता और कानून व्यवस्ता दुरूस्त करें । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ