खून दान कर बचाई एक माह के बच्चे की जान
मुलताई - नगर के सेवा भावी अनसूया सेवा संगठन के द्वारा बैतूल के एक अस्पताल में भर्ती एक माह के बच्चे को कुछ समस्या के कारण खून की आवश्यकता पड़ने पर सदस्य द्वारा खोल देकर बच्चों की जान बचाई गई l बैतूल हॉस्पिटल में भर्ती नन्हे बालक एक माह का जिसे कुछ प्रॉब्लम होने के कारण ब्लड की अर्जेंट आवश्यकता पड़ी जिसकी खबर मुलताई के समाजसेवी संस्था अनुसया सेवा संगठन को मिली जिसकी जानकारी मिलते ही तुरंत ही संगठन के सदस्यों उमेश साहू कृष्णा साहू अरुण साहू दिलीप साहू ने बैतूल हॉस्पिटल पहुंचकर ब्लड दान किया जिससे नन्हे बच्चे की जान बचाई गई जो अब स्वस्थ है जिसके लिए उनके माता-पिता ने आभार व्यक्त किया एवं इस कार्य के लिए सराहना की ।
अनुसया सेवा संगठन के युवा हमेशा सामाजिक धार्मिक एवं पर्यावरण के क्षेत्र में सतत लगे हुए हैं जब जब सेवा का मौका मिलता है तब तब अनुसया सेवा संगठन के युवा सेवा के लिए तैयार रहते है जिसके कारण संगठन की हमेशा सराहना होती है


0 टिप्पणियाँ