मुलताई में छात्र सुबह 10 बजे स्कूल गया, शाम 5 बजे रेलवे पुलिस को भोपाल स्टेशन पर मिला ।
मुलताई ( पाशा खान ) नवी क्लास में पड़ने वाला छात्र सुबह दस बजे भाई के साथ स्कूल गया पर शाम पांच बजे पिता को कॉल आया आप का बेटा भोपाल रेलवे स्टेशन पर है आकर ले जाओ ये सुनते ही जैसे पिता के पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई । वे घबरा कर घर भागा छोटे बेटे से पूछा भाई कहा है उसने बताया स्कूल के अन्दर साथ में गया था पर साथ आया नहीं।
क्या मामला है ?
यह मामला दिनांक 26 अगस्त 2025 दिन मंगलवार मूलताई के सीएम राइस स्कूल का है जिसमे नवी क्लास में पड़ने वाला ज्ञानेश्वर बांखेड नामक छात्र सुबह अपने छोटे भाई हिमांशु बांखेड़े जो सातवीं क्लास पड़ता है के साथ स्कूल गया था पर शाम पांच बजे उनके पिता दिनेश बांखेड़े जो की जेसीबी ऑपरेटर अंबेडकर वार्ड में किराए से रहता है को कॉल पर सूचना मिली की आप का पुत्र भोपाल रेलवे स्टेशन पर मिला जो स्कूल ड्रेस में है आप आकर उसको ले कर जाए । तभी तत्काल छात्र के माता पिता भोपाल के लिए निकल गए है । जब उनसे ऑल इंडिया ख़बर की टीम ने संपर्क किया तब उन्होंने पूरी जानकारी दी और बताया कि बच्चे को लेने जा रहे है रास्ते में है आते ही मुलताई पुलिस थाने जायेगे ।
फिलहाल छात्र भोपाल केसे पहुंचा ? ये यह तो ज्ञानेश्वर बांखेड के मुलताई आने के बाद ही पता चल पाएगा। क्या छात्र खुद गया या किसी ने ले गया था ?
पर अब कई सवाल खड़े हो गए है
* क्या स्कूल से अचानक स्कूल टाइम बच्चे बाहर केसे गायब हो जाते है ?
* क्या दूसरे बच्चे भी सुरक्षित है ?

0 टिप्पणियाँ