बस स्टैंड पर चाकू लेकर लूट की नीयत से उत्पात मचा रहे हैं तीन शातिर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
पुलिस से हाथापाई का वीडियो हुआ वायरल ।
दो कुख्यात निगरानी बदमाश ।
बैतूल (✍️पाशा खान✍️) थाना कोतवाली पुलिस ने सतर्कता और तत्परता दिखाते हुए आज एक बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो कुख्यात निगरानी बदमाश भी शामिल हैं, जिन पर पूर्व में कई संगीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। बस स्टैंड, कोठी बाजार बैतूल क्षेत्र में चाकू लेकर लूट की नीयत से उत्पात मचा रहे थे।
वायरल वीडियो
घटना का विवरण
दिनांक 25.08.2025 को थाना कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ असामाजिक तत्व बस स्टैंड, कोठी बाजार बैतूल क्षेत्र में चाकू लेकर लूट की नीयत से उत्पात मचा रहे हैं। सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री रविकांत डेहरिया द्वारा पुलिस बल को मौके पर रवाना किया गया। साथ ही यातायात प्रभारी श्री गजेन्द्र केन भी अपने स्टाफ सहित तत्काल घटनास्थल पहुंचे।
पुलिस दल ने मौके से तीन आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। इनमें से एक आरोपी के पास धारदार चाकू मिला। आरोपी अत्यधिक नशे की हालत में थे और गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस दल से गाली-गलौज एवं झूमा-झपटी भी की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने धैर्य और साहस का परिचय देते हुए सभी को काबू कर लिया।
आरोपीगण
1. सुनील पिता राजू बारस्कर, उम्र 32 वर्ष, निवासी संजय कॉलोनी ताप्ती टॉवर के पास, गंज बैतूल। पूर्व में 15 आपराधिक प्रकरण दर्ज, थाना गंज का निगरानी बदमाश।
2. शुभम उर्फ टिल्लू पिता मोहन पवार,उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्रीन सिटी भग्गूढाना। पूर्व में 15 आपराधिक प्रकरण दर्ज, थाना गंज का निगरानी बदमाश। हाल ही में आर्म्स एक्ट के प्रकरण से जेल से जमानत पर रिहा हुआ।
3. प्रवीण उईके पिता तेजीलाल उईके, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम गार पठार, थाना भैंसदेही, जिला बैतूल।
ये तीनों आरोपी शुभम के जेल से छूटने की पार्टी मना रहे थे। यदि पुलिस समय पर कार्रवाई न करती, तो यह गिरोह किसी गंभीर अपराध को अंजाम दे सकता था।
दर्ज प्रकरण
आरोपियों को पकड़ने की कार्यवाही के दौरान आरक्षक रामकृष्णा धनवारे (क्रमांक 596) घायल हुए, जिनकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपियों का जिला चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें वे अत्यधिक नशे की हालत में पाए गए।
आरोपियों को गिरफ्तार कर कल दिनांक 26.08.2025 को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
जप्ती
• धारदार चाकू।
पुलिस दल की भूमिका
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, यातायात प्रभारी गजेन्द्र केन, उपनिरीक्षक पंचम उईके, सउनि अरुण यादव, प्रआर 143 दिनेश निमोदा, प्रआर 393 महेन्द्र, आर 722 कमलेश पाल एवं आर धरमचन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस की अपील
बैतूल पुलिस आम जनता की सुरक्षा और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
जनता से अपील है कि यदि कहीं भी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, संदिग्ध गतिविधि या अवांछनीय घटना दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते कठोर कार्रवाई की जा सके।


0 टिप्पणियाँ