all india khabr

all india khabr

पहले इंस्टाग्राम से की दोस्ती फिर शुरू हुआ नाबालिक से ब्लैकमेलिंग का खेल, पुलिस ने 24 घण्टे में आरोपी को धर दबोचा ।

पहले इंस्टाग्राम से की दोस्ती फिर शुरू हुआ नाबालिक से ब्लैकमेलिंग का खेल, पुलिस ने 24 घण्टे में आरोपी को धर दबोचा ।



बैतूल ( पाशा खान ) सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने एवं ब्लैकमेलिंग जैसे अपराध करने वाले असामाजिक तत्वों इस समय बैतूल जिले में भी एक्टिव नजर आ रहे है ।
सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिक को ब्लैकमेलिंग करने वाले आरोपी सुमित कहार को पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर नर्मदापुरम से गिरफ्तार किया है ।
साथ ही ब्लैकमेल कर जो आरोपी ने नाबालिक से सोने की सामग्री और नगद वसूले थे 01 सोने की चैन, 01 सोने की अंगूठी एवं 01 मोबाईल फोन, कुल कीमती 1 लाख 80 हजार रुपये का जप्त किया है




 घटना का विवरण

दिनांक 25.08.2025 को फरियादिया (नाबालिग बालिका) द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि जून 2025 में उसकी इंस्टाग्राम पर पहचान आरोपी सुमित कहार निवासी नर्मदापुरम से हुई थी और वह उससे चैटिंग करने लगी। कुछ समय पश्चात आरोपी ने फरियादिया को धमकी दी कि यदि वह उसे पैसे नहीं देगी तो उसकी फोटो को एआई के माध्यम से एडिट कर अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

डर के कारण फरियादिया ने 15 जुलाई 2025 को संजीवनी स्कूल, टिकारी के पास आरोपी को अपने घर की 01 सोने की चैन एवं 01 सोने की अंगूठी दे दी। इसके बाद भी आरोपी लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा एवं ₹20,000 की और मांग करने लगा।

फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली बैतूल में अपराध क्रमांक 856/25 धारा 78(2), 308(2) बीएनएस, 11(iv), 12 पाक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

 पुलिस कार्यवाही –

कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुमित पिता दीपक कहार उम्र 20 वर्ष निवासी शास्त्री वार्ड नं. 01, नर्मदापुरम को अभिरक्षा में लेकर उसके कब्जे से निम्न मशरूका विधिवत जप्त किया गया –

01 सोने की चैन (10 ग्राम)
01 सोने की अंगूठी (03 ग्राम)
01 मोबाईल फोन (कीमत लगभग 50,000 रुपये)
 *कुल मशरूका – 1,80,000 रुपये* 

आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

 कार्यवाही में सम्मिलित पुलिस दल –

निरीक्षक रविकांत डेहरिया
उप निरीक्षक रश्मि ठाकुर
उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद ठाकुर
सहायक उपनिरीक्षक राजेश मालवीय
प्र.आर. 369 शिव कुमार
प्र.आर. 64 तरुण पटेल
साइबर सेल आरक्षक दीपेन्द्र सिंह

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में उपरोक्त दल की विशेष भूमिका रही।

 पुलिस अधीक्षक की अपील –

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया ने आम जनता से अपील की है कि –

* सोशल मीडिया पर किसी भी अज्ञात व्यक्ति से अनावश्यक बातचीत न करें।

* अपनी निजी जानकारी, फोटो या वीडियो किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें।

* यदि कोई व्यक्ति ब्लैकमेल करता है या अनुचित मांग करता है तो तत्काल नजदीकी थाना अथवा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।

* किसी भी प्रकार की डर या लालच में आकर साइबर अपराधियों को धनराशि न दें।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस आमजन की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है और साइबर अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ