लगभग करोड़ की लागत से बनी ग्रेवल सड़क की पहली बारिश में खुली पोल ।
मल्हारा-खम्बारा, पवारढाना के ग्रामीणों द्वारा जनसुनवाई में आवेदन देने के बाद जागा आर. ई. एस. विभाग सड़क की जांच करने पहुंचे अधिकारी।
मुलताई ( पाशा खान ) मल्हारा खम्बारा के बीच लगभग एक करोड़ की लागत से बनी ग्रेवल सड़क की पोल पहली बारिश में ही खुल गई, वही सोने पर सुहागा उस समय हो गया जब खनिज माफिया के डम्फर चलने से सड़क में जगह जगह बड़े बड़े गड्डे हो गए।
बारिश से ग्रामीण किसानों कों आवागमन में हो परेशानी कों देखते हुए ग्रामीणों नें जनसुनवाई में आवेदन देकर सड़क की मरम्मत कर पक्के सड़क बनाने की मांग की।
आवेदन देने के दूसरे दिन ही आरईएस के अधिकारी मौके पर जांच करने पहुंचे।
जहाँ पहले से मौजूद ग्रामीणों नें अपनी समस्या से आर. ई.एस. विभाग के अधिकारी कों अवगत कराते हुए ग्रेवल सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाएं।
ग्रामीणों का कहना था कि जब खनिज माफिया के डम्फर चल रहे थे तब कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया, डम्फर चलने से सड़क ख़राब होने कों लगभग एक माह बीत गया। जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा आवेदन देने के बाद आर.ई.एस. विभाग नींद से जागा है अब देखना कब तक सड़क की मरम्मत होती है।


0 टिप्पणियाँ