all india khabr

all india khabr

बैतूल जिले के दो पुलिस अधिकारियो को डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए चुना गया । मुलताई थाने में रहते चुनौती पूर्ण अंधे कत्ल का किया था खुलासा ।

बैतूल जिले के दो पुलिस अधिकारियो को डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए चुना गया । 

मुलताई थाने में रहते चुनौती पूर्ण अंधे कत्ल का किया था खुलासा ।

बैतूल ( पाशा खान ) जिले के दो पुलिस अधिकारियों सहित मध्यप्रदेश के 80 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र के लिए चुना गया है। ( कैलाश मकवाणा ) पुलिस महानिदेशक, मध्य प्रदेश ने पुलिस राजपत्र आदेश क्रमांक 105/2002 दिनांक 21-05-2002 में निहित प्रावधानों के तहत नवंबर, 2024 के लिए आदेश जारी कर चयनित 80 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची जारी की है।

जिसमें में बैतूल जिले के राजेश सातनकर, उप निरीक्षक (का. वा. निरीक्षक), थाना प्रभारी आमला जिला बैतूल व अमित पवार, उप निरीक्षक, पदस्थ चौकी प्रभारी बोडखी थाना आमला, जिला बैतूल का नाम है जिन्हे भोपाल में पुलिस महानिदेशक, मध्य प्रदेश द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र देकर स्मानित किया जाएगा । जिन्होंने मुलताई थाना अंतर्गत चुनौती पूर्ण अंधे कत्ल का खुलासा किया था । 

घटना का संक्षिप्त विवरण।


महाराष्ट्र के गोंदिया में रहने वाले म्यूजिक टीचर की हत्या उनकी बेटी और दामाद ने ही की थी। लाश को महाराष्ट्र के गोरेगांव से करीब 300 किमी दूर बैतूल जिले के मुलताई के पास लाकर जला दिया था। जिसमें लाश को 98% जल चुकी थी मात्र कुछ सर के बाल बचे थे जिसके आधार पर चार महीने की पड़ताल के बाद मुलताई पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाया था । हत्यारे बेटी दामाद को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था । 

डीजीपी डिस्क अवार्ड क्या है?

( पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति पत्र एवं डिस्क ) (DG's Commendation Roll & Disc)


डीजीपी डिस्क अवार्ड पुलिस विभाग में उत्कृष्ट प्रदर्शन और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए दिया जाने वाला एक सम्मान है। यह पुरस्कार उन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जाता है जिन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराधों को सुलझाने और जनता की सेवा में उत्कृष्ट योगदान दिया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ