all india khabr

all india khabr

बीजेपी भवन के सामने स्वच्छ भारत अभियान की स्वच्छता की ट्रेन हुईं खराब ।

बीजेपी भवन के सामने स्वच्छ भारत अभियान की स्वच्छता की ट्रेन हुईं खराब ।

 

मुलताई ( पाशा खान ) केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान चलाकर गंदगी खत्म करने की सार्थक योजनाये चला रखी है और सड़क से सदन तक सांसद-विधायक, मंत्री और अधिकारी जागरुकता की दृष्टि से सफाई करते नजर भी आ जाते हैं। 

लेकिन दूसरी तरफ मुलताई में बीजेपी भवन के सामने 50 मीटर की दूरी पर आंगले स्कूल ( शासकीय नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल ) की बाउंड्री वॉल पर कचरे का ढेर लगा पड़ा है और जंगली घास पता नही कब से साफ नहीं हुई जिससे स्कूल के बच्चों के स्वास्थ को भी खतरा है 

वही स्कूल की दीवार पर बनी पेंटिंग को देख लग रहा है जैसे वह कुछ कह रही हो, दीवार पर रेल बोगी की पेंटिंग बनी है जिसमे एक बच्ची खड़ी है और लगता है जैसे कुछ कह रही हो जैसे की "मैं स्वच्छ भारत की यात्रा पर निकली हूं और मेरी ट्रेन जैसे बीजेपी भवन सामने स्कूल के बाजू मे आकर रुक गई है पहले यह गंदगी साफ करो स्कूल के बच्चो के स्वास्थ्य से मत खिलवाड़ करो फिर में मेरी ट्रेन आगे बढ़ेगी"

फिलहाल देखने में कचरा सब्जी भाजी का नजर आ रहा है जो बीजेपी भवन सामने आगले स्कूल के आजू-बाजू लगने वाली सब्जी भाजी की दुकानों से फेंका गया प्रतीत होता है अब देखना यह होगा कि क्या फेकने वाले पर कोई कार्रवाई होगी कब तक यह कचरा उठेगा । क्या पेंटिंग में खड़ी बच्ची की आवाज प्रशासन को सुनाई देगी । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ